* Specifies fields are mandatory
मैं प्रमाणित करता हूँ कि आनलाइन आवेदन में भरी गयी समस्त प्रविष्टियों मेरे पास उपलब्ध अभिलेखों पर आधारित है एवं मेरे व्यक्तिगत जानकारी में सही एवं सत्य है। आवेदन करने की तिथि को मेरे पास आनलाइन आवेदन में उल्लिखित समस्त अंकपरप्रमाणपर आरक्षण एवं विशेष आरक्षण सम्बन्धी प्रमाण पत्र उपलब्ध है। आनलाइन आवेदन पत्र में अपलोड की गयी मेरी फोटो स्वफ स्पष्ट एवं दिये गये निर्देशानुसार हैं। मुझे विज्ञापन की दी गयी समस्त शर्त मान्य हैं। यदि परीक्षा के पूर्व अथवा बाद में किसी भी स्तर पर जांचोपरान्त आनलाइन आवेदन पत्र में कोई भी विवरण त्रुटिपूर्ण असत्य पाया जाता है तो उसका समस्त उत्तरदायित्व मेरा होगा और सम्बन्धित अधिकारी को मेरा अभ्यर्थन निरस्त करने तथा मेरे विस्ट्ध वैधानिक कार्यवाही करने का अधिकार होगा।